बस में सवार लोगों से लाखों रुपए एवं नकदी लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 28, 2021 01:39 IST2021-04-28T01:39:41+5:302021-04-28T01:39:41+5:30

Three crooks who looted lakhs of rupees and cash from bus passengers arrested after encounter | बस में सवार लोगों से लाखों रुपए एवं नकदी लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बस में सवार लोगों से लाखों रुपए एवं नकदी लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मथुरा (उप्र), 27 अप्रैल मथुरा जिले में पुलिस ने पांच अप्रैल को दिल्ली से हमीरपुर जा रही एक निजी बस में सवार लोगों से लूटपाट करने के आरोपी तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पांच अप्रैल की रात दिल्ली से हमीरपुर जा रही बस में सवारी बनकर बैठे छह लुटेरों ने तमंचे का डर दिखाकर उसमें सवार अन्य यात्रियों से लूटपाट की थी।

उन्होंने बताया कि सुरीर पुलिस एवं विशेष कार्य दल (एसओजी) की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद योगेश, कान्हा और गौरव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 57,800 रुपए, दो मोटरसाइकिल एवं तमंचे बरामद किए।

एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने इसी प्रकार की लूटपाट की अन्य घटनाओं को भी अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि उनके तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three crooks who looted lakhs of rupees and cash from bus passengers arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे