झारखंड में आज फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 114, एक महिला मरीज अस्पताल से हुई फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 2, 2020 19:43 IST2020-05-02T19:43:08+5:302020-05-02T19:43:08+5:30

रांची में शुक्रवार को आए कोविड-19 के 2 पॉजिटिव केस में एक पीड़ित महिला के गायब हो जाने से हडकंप मचा हुआ है. पीड़ित महिला ने अपना पता रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के ढीपाटोली में बताया था.

Three coronas found again in Jharkhand today, number increased to 114, one woman patient escaped from hospital | झारखंड में आज फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 114, एक महिला मरीज अस्पताल से हुई फरार

झारखंड में आज फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 114, एक महिला मरीज अस्पताल से हुई फरार

Highlights पुंदाग की कोरोना संक्रमित मरीज 26 वर्षीय महिला है. राज्य में अबतक तीन लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

रांची:झारखंड की राजधानी रांची के हॉट स्पॉट बन गये हिंदपीढ़ी से कोरोना संक्रमित दो नए मरीज मिले हैं. इनमें एक हिंदपीढी की एक महिला और एक युवक है, जबकि एक पुंदाग की महिला भी संक्रमित मिली है. इसी के साथ झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है. इनमें 84 मरीज रांची के हैं. राज्य में अबतक 28 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतने में सफलता हासिल की है. वहीं राज्य में अबतक तीन लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसतरह झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.

राज्य में एक्टिव केस की संख्या 90 हो गई है. वहीं, 21 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. बताया गया है कि पुंदाग की कोरोना संक्रमित मरीज 26 वर्षीय महिला है. जबकि हिंदपीढ़ी का कोरोना संक्रमित 24 वर्षीय युवक और एक महिला है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. 

वहीं, रांची में शुक्रवार को आए कोविड-19 के 2 पॉजिटिव केस में एक पीड़ित महिला के गायब हो जाने से हडकंप मचा हुआ है. पीड़ित महिला ने अपना पता रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के ढीपाटोली में बताया था. उसने अपना मोबाइल नंबर भी लिखवाया था जो बंद मिला. शुक्रवार की शाम रांची पुलिस को पॉज़िटिव रिपोर्ट मिलते ही उसकी तलाश शुरू हुई. देर रात तक रांची के सिटी एसपी सौरभ और सदर एसडीएम ने पुंदाग ओपी क्षेत्र के एक-एक मोहल्ले को छान मारा, लेकिन कोरोना संक्रमित महिला की जानकारी नहीं मिल पाई. 

आज रांची पुलिस ने पीडित महिला के दिए हुए मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकाला, ताकि यह पता चल सके कि उस महिला ने किससे-किससे बात की है और वह कहां रहती है? कोरोना वायरस से पीडित महिला फिलहाल किससे-किससे मिल रही है? यह उसके मिलने के बाद ही पता चल पाएगा. रिपोर्ट आने के बावजूद महिला के नहीं मिलने से रांची पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं कि पता नहीं उस महिला के संपर्क में आने वाले और कितने लोग कोरोना संक्रमित हो जाएंगे.

Web Title: Three coronas found again in Jharkhand today, number increased to 114, one woman patient escaped from hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे