मछली पकड़ने गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत

By भाषा | Updated: April 11, 2021 15:27 IST2021-04-11T15:27:44+5:302021-04-11T15:27:44+5:30

Three children went fishing and drowned in water | मछली पकड़ने गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत

मछली पकड़ने गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत

रायसेन (मप्र), 11 अप्रैल मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर उदयपुरा तहसील के ग्राम विजनहाई के पास कथित तौर पर मछली पकड़ने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

उदयपुरा के थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान धर्मेंद्र अहिरवार (14), मनीष अहिरवार (1) एवं ग्यारसी अहिरवार (8) के रूप में की गई है। ये तीनों विजनहाई गांव के रहने वाले थे।

उन्होंने कहा कि ये तीनों बच्चे अपने गांव के बाहर पानी से भरे बड़े गड्ढे में मछली पकड़ने के लिए गए थे। जब ये बच्चे शनिवार शाम 7:30 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इनकी खोजबीन शुरू की।

शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के साथ जब परिवार वाले बच्चों को ढूंढते हुए उक्त स्थान पर पहुंचे तो वहां तीनों बच्चे पानी में डूबे हुए दिखे।

उन्होंने कहा कि परिजनों ने गांव वालों की मदद से तीनों को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three children went fishing and drowned in water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे