रतलाम जिले के एक गांव के कुएं में मोटर पंप से बंधे मिले तीन शव

By भाषा | Updated: November 8, 2021 18:55 IST2021-11-08T18:55:47+5:302021-11-08T18:55:47+5:30

Three bodies tied to a motor pump were found in a well of a village in Ratlam district | रतलाम जिले के एक गांव के कुएं में मोटर पंप से बंधे मिले तीन शव

रतलाम जिले के एक गांव के कुएं में मोटर पंप से बंधे मिले तीन शव

रतलाम (मध्य प्रदेश), आठ नवंबर जिले के देवरुंडा गांव में 38 वर्षीय व्यक्ति और उसके दो नाबालिग बेटों के शव सोमवार को एक कुएं में मोटर पंप से बंधे हुए मिले।

जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि सैलाना क्षेत्र के देवरुंडा गांव के लक्ष्मण भाबर और उनके 14 साल और 8 साल के दो बेटों के शव सोमवार को एक कुएं में मोटर पंप से बंधे हुए मिले। इससे पहले रविवार को परिवार के सदस्यों ने तीनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पिता-पुत्रों की हत्या होने के सवाल पर पुलिस ने कहा कि उन्हें भूमि विवाद के कारण यह अपराध होने का संदेह है।

एसपी ने कहा, ‘‘भाबर की पत्नी रविवार शाम को जब काम से घर लौटी तब उसने देखा कि पति और दोनों बच्चे घर पर नहीं हैं। उसने इस बारे में ग्रामीणों को सूचित किया और उनकी तलाश शुरु की। तीनों के खेतों में नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया।’’

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को कुंए के अंदर एक मोटर पंप से बंधे तीनों के शव मिले।

एसपी ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि भाबर और उसके दो बेटों की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके क्योंकि कुएं में पानी भी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three bodies tied to a motor pump were found in a well of a village in Ratlam district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे