पलामू के छत्तरपुर से तीन शव बरामद

By भाषा | Updated: October 2, 2021 01:12 IST2021-10-02T01:12:39+5:302021-10-02T01:12:39+5:30

Three bodies recovered from Chattarpur in Palamu | पलामू के छत्तरपुर से तीन शव बरामद

पलामू के छत्तरपुर से तीन शव बरामद

मेदिनीनगर, एक अक्टूबर पलामू जिले के छत्तरपुर थानान्तर्गत अलग-अलग इलाकों से शुक्रवार को पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के शव बरामद किये। इन घटनाओं की जानकारी छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने दी।

अधिकारी ने बताया कि महुरान गांव के एक खेत से रामविलास यादव (55) का शव बरामद हुआ है। वह निकट के लोहराही गांव का निवासी था और दो दिन पहले उसका परिजनों से झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में केरकीखुर्द गांव के तालाब से रामपति भुइयां (51) का शव बरामद हुआ। इसके अलावा तीसरी घटना में तेलाङी गांव में 25 वर्षीया अमरावती देवी का शव उसके घर से बरामद हुआ। महिला की अपने पति से काफी दिनों से अनबन थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three bodies recovered from Chattarpur in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे