दिल्ली में नर्सिंग सहायक को लूटने आ्रेर उसकी हत्या करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 20, 2020 22:31 IST2020-12-20T22:31:35+5:302020-12-20T22:31:35+5:30

Three arrested for robbing a nursing assistant in Delhi and murdering him | दिल्ली में नर्सिंग सहायक को लूटने आ्रेर उसकी हत्या करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली में नर्सिंग सहायक को लूटने आ्रेर उसकी हत्या करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में 17 वर्षीय एक नर्सिंग सहायक को लूटने और उसकी हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मंडावली निवासी पीयूष (23), पश्चिम विनोद नगर निवासी सुमित (19) और मधु विहार निवासी राहुल (19) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात उन्हें पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक शव पड़े होने के बारे में सूचना मिली।

मृतक के शरीर में घाव के कई निशान थे और उसे एलबीएस अस्पताल भेजा गया। बाद में, मृतक की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी रॉनित आशीष के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि वह निजी नर्सिंग सहायक के रूप में काम करता था और आईपी एक्सटेंशन क्षेत्र में बुजुर्गों की देखभाल करता था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई और आरोपियों की पहचान की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for robbing a nursing assistant in Delhi and murdering him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे