हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 30, 2020 16:19 IST2020-12-30T16:19:25+5:302020-12-30T16:19:25+5:30

Three arrested for killing Trinamool Congress worker in Howrah | हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

कोलकाता, 30 दिसंबर हावड़ा जिले के शिबपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या में शामिल होने के आरोप में पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दो व्यक्तियों को बर्द्धमान जिले से पकड़ा गया जबकि एक हावड़ा जिले में छिपा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सूचना मिली थी दो आरोपी राज्य से भागने की फिराक में थे। उन्हें हमने बुधवार सुबह बर्द्धमान से पकड़ लिया जबकि तीसरा व्यक्ति हावड़ा से पकड़ा गया।’’

अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह (44) को मंगलवार शाम काम से घर लौटते समय हावड़ा जिले में शालीमार रेलवे स्टेशन के बाहर गोली मार दी थी।

पुलिस ने बताया कि सिंह मुख्य रूप से निर्माण कारोबार से जुड़े थे। संभवत: व्यासायिक रंजिश के चलते उनकी हत्या की गयी।

इस बीच स्थानीय लोगों ने सिंह की हत्या के विरोध में अंदुल मार्ग को जाम किया और दो बसों में तोड़फोड़ की तथा तीन मोटरसाइकिलों में आग लगा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for killing Trinamool Congress worker in Howrah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे