युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:08 IST2021-05-27T18:08:35+5:302021-05-27T18:08:35+5:30

Three arrested for gang-rape of a woman | युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन गिरफ्तार

युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 मई मुजफ्फरनगर में 23 वर्षीय एक युवती से तीन लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को शुभम, नोनी और सौरभ युवती का अपहरण कर उसे एक खेत में ले गए और उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया।

पीड़िता के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने युवती को चेतावनी भी दी थी कि अगर वह इस घटना का जिक्र किसी से करती है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for gang-rape of a woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे