उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाडे को लेकर तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:52 IST2021-11-22T22:52:55+5:302021-11-22T22:52:55+5:30

Three arrested for fraud in online examination of Uttar Pradesh Police Recruitment | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाडे को लेकर तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाडे को लेकर तीन गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 22 नवंबर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों की सीधी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के तीन लोगों को विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया और उनके पास से दो प्रवेशपत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, उपस्थिति पत्रिका, एक आई-10 कार तथा छह हजार रुपये नगद बरामद किया है।

पश्चिमी यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि एसटीएफ को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही उप- निरीक्षक की परीक्षा में कुछ लोग धोखाधड़ी कर साल्वर गैंग की सहायता से परीक्षा में नकल करवा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम को पता चला कि जनपद आगरा के आरबीएस इंस्टीट्यूट में आयोजित होने वाली उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस की भर्ती परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी हरेंद्र सिंह के स्थान पर किसी दूसरे लड़के को बैठा कर परीक्षा दिलवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ ने वहां पर छापा मारा तथा बंटी कुमार (एजेन्ट) , हरेंद्र सिंह (अभ्यर्थी) तथा अविनाश कुमार (साल्वर) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान एसटीएफ को पता चला कि ये लोग दो से पांच लाख रुपए लेकर असली अभ्यर्थियों की जगह साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाते थे। उन्होंने बताया कि आज बंटी के कहने पर अविनाश कुमार वास्तविक अभ्यर्थी हरेंद्र के स्थान पर साल्वर के रूप में परीक्षा में बैठा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for fraud in online examination of Uttar Pradesh Police Recruitment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे