कनाडा से गांजा खरीदने के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:35 IST2021-11-10T22:35:42+5:302021-11-10T22:35:42+5:30

Three arrested for buying cannabis from Canada | कनाडा से गांजा खरीदने के आरोप में तीन गिरफ्तार

कनाडा से गांजा खरीदने के आरोप में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 10 नवंबर दिल्ली पुलिस ने कनाडा से डार्कनेट के जरिये कथित तौर पर गांजा खरीदने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 35 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान पश्चिम विहार निवासी करण सजनानी (24) और संजीव मिधा (39) तथा विकासपुरी निवासी प्रियांश (22) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि भुगतान बिटकॉइन में किया गया था।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सजनानी और उसके साथी कनाडा से गांजा खरीदने का आर्डर डार्कनेट पर दे रहे हैं। उसके बाद शालीमार बाग स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार को छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने कहा कि उनके कब्जे से कुल 1,873 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाला कनाडाई गांजा जब्त किया गया। जब्त खेप की कीमत करीब 35 लाख रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for buying cannabis from Canada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे