मां-बेटी के यौन उत्पीड़न का वीडियो सामने आने के बाद तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 4, 2021 02:01 IST2021-01-04T02:01:34+5:302021-01-04T02:01:34+5:30

Three arrested after video of mother-daughter sexual harassment surfaced | मां-बेटी के यौन उत्पीड़न का वीडियो सामने आने के बाद तीन लोग गिरफ्तार

मां-बेटी के यौन उत्पीड़न का वीडियो सामने आने के बाद तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन जनवरी दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मां-बेटी का कथित यौन उत्पीड़न किये जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद इस घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी सोनू (22), अमित (24) और रितिक (18) को घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि रितिक ने घटना की वीडियो बनाई थी।

पुलिस ने कहा कि यह घटना रविवार को एक वीडियो के सोशल मीडिया पर फैलने के बाद सामने आई थी। घटना वजीरपुर के जेजे कॉलोनी इलाके की है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) विजयांत आर्य ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ितों और आरोपियों का पता लगाने के लिये कई टीमें गठित की गई थीं।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज देखने के अलावा स्थानीय खुफिया जानकारी हासिल की और स्थानीय बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशनों और आश्रय गृहों में पूछताछ की।

आर्य ने कहा कि दोनों पीड़ियों का पता लगा लिया गया है, वे कूड़ा बीनने वाली 35 वर्षीय महिला और उसकी 18 वर्षीय हैं जिनके बयान दर्ज कर लिये गए हैं। उनकी मेडिकल जांच करायी गयी है।

अधिकारी ने कहा कि महिलाओं का आरोप है कि 29 और 30 दिसंबर की मध्यरात्रि अज्ञात लोगों ने उनका यौन उत्पीड़न किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested after video of mother-daughter sexual harassment surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे