नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 8, 2020 21:38 IST2020-12-08T21:38:51+5:302020-12-08T21:38:51+5:30

Three accused of raping a minor girl arrested | नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार

झांसी (उप्र) आठ दिसंबर जनपद के देहात क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल जाते समय कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामले आया है । पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले पड़ोसी गांव के तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया है ।

पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने मंगलवार को बताया कि जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रूपा धमना निवासी एक व्यक्ति द्वारा सोमवार दोपहर उसकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की सूचना दी गई थी। जिसमें पड़ोसी गांव के एक युवक को नामजद करते हुए तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। शिकायतकर्ता की नाबालिग पुत्री बस स्टैंड के पास एक ऑटो में अचेत अवस्था में पाई गई थी। पीड़िता कक्षा 11 की छात्रा है।

पुलिस अधीक्षक मिठास ने बताया कि सूचना पाते ही संबंधित धाराओं में तत्काल मुकदमा कायम करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये और मंगलवार सुबह तक घटना से संबंधित पड़ोसी गांव के ही अमर राजपूत सहित उसके दो मित्र, धोनी कुमार एवं सौरभ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्रा को भी उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत संतोषजनक है।

एसपी ने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान भी दर्ज करा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three accused of raping a minor girl arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे