कानपुर (उप्र), 22 जनवरी कानपुर स्थित कुछ सिनेमाघरों को शुक्रवार को बम विस्फोट कर उड़ा देने की सोशल मीडिया पर धमकी पोस्ट किए जाने के बाद हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) दीपक भूकर ने बताया कि किसी ने ट्विटर पर कानपुर के साउथ एक्स मॉल में स्थित सिनेमैक्स और कल्याणपुर के गुरुदेव पैलेस तथा मिराज समेत विभिन्न सिनेमाघरों को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी थी।
उन्होंने बताया कि इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए बम निरोधक दस्ता सिनेमाघरों में गया और सघन तलाशी ली, लेकिन कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
सूर्यवंशी बैड-1 के नाम से बने टि्वटर अकाउंट से यह धमकी दी गई। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस और कुछ मीडिया संस्थानों को टैग किया गया था। वह ट्वीट पोस्ट किए जाने के बाद उस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है।
भूकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वह ट्विटर अकाउंट बनाने और धमकी भरा ट्वीट किए जाने के लिए इस्तेमाल हुए आईपी एड्रेस को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।