पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित

By भाषा | Updated: June 21, 2021 23:30 IST2021-06-21T23:30:06+5:302021-06-21T23:30:06+5:30

Thousands affected by floods in East Champaran district | पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित

पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित

मोतिहारी, 21 जून बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के अनुसार अब तक 52 गांवों के 45061 निवासी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों की मदद से 1154 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

पिछले हफ्ते पड़ोसी देश नेपाल के आसपास के इलाकों में 48 घंटों के भीतर 200 मिमी से अधिक बारिश हुई थी और दोनों देशों के बीच सीमा के करीब स्थित वाल्मीकि नगर बैराज के सभी फाटकों को खोला जाना था। अशोक के अनुसार वाल्मीकि नगर बैराज में जल स्तर लगभग छह मीटर कम हो गया है और यह 106.83 मीटर है जो खतरे के निशान से लगभग तीन मीटर नीचे है।

गंडक नदी खतरे के निशान से एक मीटर से अधिक 63.08 मीटर ऊपर बह रही थी हालांकि यह पिछले सप्ताह दर्ज किए गए 64.20 मीटर के चरम स्तर से नीचे आयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जलमग्न क्षेत्रों में फंसे निवासियों को बचाने के लिए कुल 19 नावों की सेवा ली जा रही है।

सत्तारूढ़ जदयू की विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा, ‘‘हम जरूरतमंदों के बीच राशन के पैकेट का वितरण कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के समन्वय से रिंग डैम की निगरानी कर रहे हैं।’’ जल संसाधन विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश की अधिकांश नदियों में जल स्तर स्थिर है । मंगलवार को राज्य भर में हल्की बारिश का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands affected by floods in East Champaran district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे