ये ढाई किलो का हाथ आपके सामने जोड़ने आया हूं, मैं कहता हूं, ‘तारीख पर तारीख’, लेकिन आप 21 अक्टूबर की तारीख याद रखनाः देओल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 17, 2019 20:33 IST2019-10-17T20:33:15+5:302019-10-17T20:33:15+5:30
भाजपा के गुरदासपुर के सांसद और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने कैप्टन अभिमन्यु के लिये आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने अपनी फिल्मों के कई प्रसिद्ध संवाद बोले। उन्होंने लोगों से 21 को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की।

उन्होंने गुरदासपुर में मेरी मदद की थी और जब मैं इस क्षेत्र (राजनीति) में नया था, तब इन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया था।
भाजपा के गुरदासपुर के सांसद और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने गुरुवार को हरियाणा के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के लिए प्रचार किया जो हिसार जिले के नारनौंद विधान सभा सीट से दुबारा चुनाव लड़ रहे हैं।
सनी देओल ने कैप्टन अभिमन्यु के लिये आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने अपनी फिल्मों के कई प्रसिद्ध संवाद बोले। उन्होंने लोगों से 21 को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की। देओल ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘इस बार मैं कैप्टन अभिमन्यु के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए ये ढाई किलो का हाथ आपके सामने जोड़ने आया हूं। मैं कहता हूं, ‘तारीख पर तारीख’, लेकिन आप 21 अक्टूबर की तारीख याद रखना।
याद रखिएगा हमें कैप्टन अभिमन्यु को जिताना है।’’ गुरदासपुर के सांसद ने कहा, ‘‘मैं आपके प्यार से अभिभूत हूं। हम हमेशा आपके साथ जुड़े रहेंगे। मैं कैप्टन (अभिमन्यु) के लिए यहां आया हूं। उन्होंने गुरदासपुर में मेरी मदद की थी और जब मैं इस क्षेत्र (राजनीति) में नया था, तब इन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया था। अब, मेरी बारी है और मैं इन्हें प्रोत्साहन देने के लिए यहां आया हूं।’’ अभिनेता ने अपने भाषण में फिल्म ‘गदर’ के एक प्रतिष्ठित डायलॉग बोला- ‘‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।’’
सनी देओल ने फगवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी के लिए रोड शो किया
पंजाब में गुरदासपुर के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने बृहस्पतिवार को फगवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार राजेश बागा के लिए रोड शो किया। देओल की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। वे सांसद की गाड़ी तक पहुंचने के लिए एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे।
उनके प्रशंसक उनके साथ सेल्फी ले रहे थे तो कुछ ने उनसे हाथ मिलाया। देओल के सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया को दूर रखा था। वह ‘सिरोपा’ और परंपरागत शॉल पहने हुए थे। जब भीड़ में किसी ने पूछा कि उन्हें फगवाड़ा आने पर कैसा लगा तो अभिनेता ने कहा, ‘‘ बहुत चंगा लगा।’’ रोड शो के दौरान दोओल को ‘फगवाड़ा के शेर’ (धमेंद्र) का बेटे और ‘पंजाब दा पुत्तर’ बताने वाले पोस्टर लगाए गए थे। रोड शो गुरु हरगोबिंद नगर स्थित भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ था।
इसके बाद देओल भाजपा उम्मीदवार जंगी लाल महाजन के वास्ते रोड शो करने के लिए मुकेरियां रवाना हो गए। फगवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार राजेश बघा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी बीएस धालीवाल से है। यह सीट विधायक सोम प्रकाश के होशियारपुर से लोकसभा सदस्य बनने की वजह से खाली हो गई थी। फगवाड़ा, मुकेरियां, जलालाबाद और दाखा विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा।