मुंबई, 26 अप्रैल। केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने गुरूवार को कहा कि एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) कानून पर केंद्र की पुनर्विचार याचिका को लेकर यदि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के रूख के अनुकूल नहीं आता है , तो वह एक अध्यादेश जारी करेंगे।
डॉ भीम राव आंबेडकर की 127 वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि इस कानून को लेकर संदेह का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।
गहलोत ने कहा कि पुनर्विचार याचिका पर यदि शीर्ष न्यायालय का फैसला सरकार के रूख के अनुकूल नहीं आता है तो ‘ हम एक अध्यादेश जारी करेंगे।’ उन्होंने आरक्षण में बदलाव के लिए सरकार का कोई इरादा नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमें स्पष्ट करने दीजिए कि हमारा इरादा न तो अतीत में ऐसा कभी था, ना ही हम अब ऐसा कर रहे हैं, ना ही हम भविष्य में ऐसा करेंगे।’’
सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण के विषय पर गहलोत ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है और वह आश्वस्त करना चाहते हैं कि आखिरी नतीजा आरक्षित श्रेणियों के पक्ष में आएगा।