देश के सबसे शांति प्रिय शहर शिलांग में हिंसा भड़कने की ये है असली वजह 

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 5, 2018 03:21 IST2018-06-05T03:21:33+5:302018-06-05T03:21:33+5:30

शिलांग में हिंसा भड़कने के बाद सबके दिमाग में जो बात चल रही है, वह यह कि देश के इतने शांति प्रिय शहर में आखिरकर हिंसा भड़की कैसे?

This is the reason behind Shillong violence, khasi and Punjabi community clashes | देश के सबसे शांति प्रिय शहर शिलांग में हिंसा भड़कने की ये है असली वजह 

देश के सबसे शांति प्रिय शहर शिलांग में हिंसा भड़कने की ये है असली वजह 

शिलांग, 5 जून:  मेघालय की राजधानी शिलांग में पिछले चार दिनों से हिंसा बरकार है।  शुक्रवार ( 1जून) से शुरू हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही इलाके में भी कर्फ्यू लगा दिया गया था।  शिलांग में हालात अब भी तनावपूर्ण है।  

सोमवार 4 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू को बढ़ाया दिया गया है। खबरों के मुताबिक कर्फ्यू  का वक्त और भी बढ़ाया जा सकता है। सेना ने मेघालय की राजधानी शिलांग में फिर हिंसा भड़कने के बाद आज फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का कदम कल रात सीआरपीएफ के शिविर पर प्रदर्शनकारियों के हमला करने के बाद उठाया गया था। अब तक इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। 

शिलांग में हिंसा भड़कने के बाद सबके दिमाग में जो बात चल रही है, वह यह कि देश के इतने शांति प्रिय शहर में आखिरकर हिंसा भड़की कैसे? इस हिंसा को लेकर पुलिस से सरकार तक सब हैरान है। तो आइए जानें इस हिंसा के पीछे की असली वजह...

खबरों के मुताबिक शिलांग में हिंसा की शुरुआत एक खासी समुदया के युवक और पंजाबी महिला के बीच झड़प से शुरू हुई है। असल में खासी समुदाय का युवक सरकारी बस में खलासी का काम करता था। बस की पार्किंग को लेकर पंजाबी महिला और युवक के बीच तकरार हो गई। इस मामूली सी कहासुनी पर दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के साथ कथित तौर पर मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने बीच-बचान कर मामला को शांत करवा दिया था। लेकिन इस कहानी में भी सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। 

शिलांग हिंसा: पांचवें दिन भी हिंसा जारी रहने की संभावना, मंगलवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू

इस पूरी घटना को हवा सोशल मीडिया के एक पोस्ट ने दिया। सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में ऐसा कहा गया कि खासी समुदाय के युवक की हत्या सिख समुदाय के लोगों ने पीट-पीटकर कर दी। सोशल मीडिया पर यह मैसेज बहुत तेजी से वायरल हुआ। इस मैसेज के वायरल होने के बाद बस चालक संस्था और कई स्थानीय संगठनों से जुड़े लोग पंजाबी कॉलोनी पहुंच गए और वहीं से दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। 

इधर पंजाबी समुदाय के लोगों में इस बात का मैसेज फैलाया गया कि खासी समुदाय के लड़के ने पंजाबी महिला के साथ छेड़छाड़ की है। जिससे दोनों समुदाय के बीच हिंसा हुई। जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि जानकारों के मुताबिक शिलांग में  खासी और पंजाबी समुदाय के बीच तनाव एक घटना और वायरल मैसेज के कारण नहीं भड़क, बल्कि इसके पीछे असली वजह अवैध प्रवासियों को लेकर चल रहा विवाद है।

गौरतलब है कि खासी समुदाय वाले लोग खुद को  मेघालय का बताते हैं और इसी समुदाय के लोगों के दावा है कि अवैध प्रवासियों यानी कि पंजाबियों ने यहां कब्जा कर लिया है, जिनको हटाने की वह कबसे मांग कर रहे हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: This is the reason behind Shillong violence, khasi and Punjabi community clashes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे