यह आम बजट किसानों और आम लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा : सपा
By भाषा | Updated: February 1, 2021 15:42 IST2021-02-01T15:42:39+5:302021-02-01T15:42:39+5:30

यह आम बजट किसानों और आम लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा : सपा
लखनऊ, एक फरवरी उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को संसद में पेश आम बजट को किसानों और आम आदमी की दुश्वारियां बढ़ाने वाला करार दिया है।
सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में कहा, "मोदी सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। वह कॉरपोरेट समूहों के कार्यकर्ता के रूप में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का हर कदम आम आदमी से हर चीज छीन कर कॉरपोरेट समूहों के हवाले कर देने पर केंद्रित है।
चौधरी ने कहा कि सरकार का बजट भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन्हीं कारोबारी समूहों को समर्पित है, इस बजट से किसानों और आम आदमी की दुश्वारियां और बढ़ेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।