सिंधिया राजवंश के जयविलास परिसर के रानीमहल में चोर घुसे

By भाषा | Updated: March 17, 2021 22:53 IST2021-03-17T22:53:02+5:302021-03-17T22:53:02+5:30

Thieves entered the Ranimahal of the Jai Vilas complex of the Scindia dynasty | सिंधिया राजवंश के जयविलास परिसर के रानीमहल में चोर घुसे

सिंधिया राजवंश के जयविलास परिसर के रानीमहल में चोर घुसे

ग्वालियर, 17 मार्च ग्वालियर के पूर्व सिंधिया राजवंश के जयविलास पैलेस परिसर में स्थित रानीमहल में छत के रास्ते से चोर घुस गए। हालांकि महल से क्या सामान चोरी हुआ है तथा कितने चोर महल में घुसे थे। इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है।

नगर पुलिस अधीक्षक रत्नेश तोमर ने बताया कि बुधवार सुबह रानीमहल से बताया गया कि कि छत के रास्ते से होकर चोर महल के एक कमरे में घुसे हैं। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस अधिकारी और बल भेजा गया और साथ में फोरेंसिंक दल एवं श्वान दल भी वहां भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आशंका है कि चोर सोमवार या मंगलवार को रात के समय छत से होते हुए रोशनदान के रास्ते से रानीमहल के कमरे में घुसा है। जिस कमरे में चोर घुसा है, वहां पर पहले बैंक हुआ करता था। इस कमरे में कुछ सामान रखा हुआ है।

रानीमहल के कर्मचारी ने पुलिस को बताया है कि फिलहाल सभी सामान कमरे में ही है, लेकिन विस्तृत जांच की जा रही है। फोरेसिंक विशेषज्ञा और श्वान दल की मदद से यह पता किया जा रहा है कि चोर किस रास्ते से रानीमहल में घुसे और फिर कहां गायब हो गए।

उन्होंने बताया कि इसके साथ वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thieves entered the Ranimahal of the Jai Vilas complex of the Scindia dynasty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे