अब ममता जमीन खो रही हैं और भाजपा जमीन हासिल कर रही है, अपर्णा सेन ने बंगाली कलाकारों पर कहा

By भाषा | Published: July 19, 2019 07:30 PM2019-07-19T19:30:39+5:302019-07-19T19:30:39+5:30

सेन ने बताया कि माकपा के सत्ता में होने पर कलाकार उसके साथ थे। इसके बाद जब राज्य की बागडोर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के पास आई तो वे उनके साथ चल दिये और अब जब भाजपा जमीन हासिल कर रही है तो वे उसके साथ जा रहे हैं।

They are leaving a sinking ship: Aparna Sen on Bengali actors joining BJP | अब ममता जमीन खो रही हैं और भाजपा जमीन हासिल कर रही है, अपर्णा सेन ने बंगाली कलाकारों पर कहा

पर्णो मित्रा, रिषि कौशिक, कंचना मोइत्रा और रुपांजना मित्रा समेत कई बंगाली कलाकार बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए थे।

Highlightsबंगाली कलाकारों के भाजपा में जाने पर बोलीं अपर्णा सेन- डूबता जहाज छोड़कर सत्ता की ओर जा रहे लोग।जब जिसके पास सत्ता होगी, वे उसके साथ चले जाएंगे। ऐसे कई लोग हैं। मैं उनकी परवाह नहीं करती। मैं उनके बारे में नहीं सोचती।

मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने बंगाली कलाकारों के भाजपा में शामिल होने पर शुक्रवार को कहा कि वे "डूबता जहाज" छोड़कर सत्ता की ओर जा रहे हैं।

सेन ने बताया कि माकपा के सत्ता में होने पर कलाकार उसके साथ थे। इसके बाद जब राज्य की बागडोर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के पास आई तो वे उनके साथ चल दिये और अब जब भाजपा जमीन हासिल कर रही है तो वे उसके साथ जा रहे हैं।

दरअसल, पर्णो मित्रा, रिषि कौशिक, कंचना मोइत्रा और रुपांजना मित्रा समेत कई बंगाली कलाकार बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए थे। अपनी फिल्म "घावरे बैरे आज" के प्रीमियर के लिये दिल्ली आईं अपर्णा ने कहा, "अब जब ममता जमीन खो रही हैं और भाजपा जमीन हासिल कर रही है, वे भाजपा में जा रहे हैं।

जब जिसके पास सत्ता होगी, वे उसके साथ चले जाएंगे। ऐसे कई लोग हैं। मैं उनकी परवाह नहीं करती। मैं उनके बारे में नहीं सोचती।" उन्होंने कहा, "लोग डूबता जहाज छोड़कर सत्ता की ओर जा रहे हैं, यह एक सहज मानव स्वभाव है।’’ 

Web Title: They are leaving a sinking ship: Aparna Sen on Bengali actors joining BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे