बेंगलुरु: आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानें किन इलाकों में नहीं रहेगी लाइट, देखें लिस्ट

By आजाद खान | Published: August 7, 2023 08:06 AM2023-08-07T08:06:20+5:302023-08-07T08:23:40+5:30

शनिवार को कर्नाटक सरकार ने औपचारिक रूप से 'गृह ज्योति' योजना शुरुआत की है। इस योजना के तहत इसमें आने वाले हर घर को 200 यूनिट की फ्री बिजली मिलेगी।

these areas in karnataka bangalore will see power cut from 9am to 4pm today bescom kptcl | बेंगलुरु: आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानें किन इलाकों में नहीं रहेगी लाइट, देखें लिस्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबेंगलुरु के कई इलाकों में आज बिजली की सप्लाई प्रभावित रह सकती है। जानकारी के अनुसार, रखरखाव के कारण इन इलाकों में आज बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। उधर सरकार ने शनिवार को औपचारिक रूप से 'गृह ज्योति' योजना शुरुआत की है।

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु के कुछ इलाकों में सोमवार को घंटों तक बिजली नहीं रहेगी। बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) और कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KPTCL) ने घोषणा की है रखरखाव के कारण बेंगलुरु के कुछ इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी। 

घोषणा के अनुसार, इन इलाकों में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। यही नहीं कुछ इलाकों में शाम पांच बजे से छह बजे तक भी बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उधर कर्नाटक सरकार ने शनिवार को औपचारिक रूप से 'गृह ज्योति' योजना की शुरुआत की है और इस मौके पर सीएम सिद्धारमैया का एक बयान भी सामने आया है। 

इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली की सप्लाई

बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड और कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की घोषणा के अनुसार, आज सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक इन इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। 

ये इलाके हैं-  लीला वेंचर, रुस्तम बाग लेआउट, कोडी हल्ली, मणिपाल अस्पताल, गोल्डन टॉवर, जेम्स रेजीडेंसी, गोल्डन एन्क्लेव, टाइटन कावेंसस, विप्री और आसपास के क्षेत्र भी इसमें शामिल है। हालांकि बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड ने कहा है कि अगर मेंटेनेस का काम जल्दी हो गया तो शाम चार बजे से पहले ही बिजली आ जाएगी। 

इन इलाकों में बिजली रहेगी प्रभावित

बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड ने अपनी घोषणा में यह भी कहा है कि तुमक्कुरु के कोराटागेरे के कई इलाकों में शाम पांच बजे से छह बजे के बीच बिजली बंद रहेगी। ऐसे में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहने के कारण तुम्बाडी, वड्डगेरे, हुलिकुंटे, हांचिहल्ली, येलीरामपुरा, निलागुंडनहल्ली, थीटा, अग्रहारा और बुक्कापटाना के लोगों को परेशानी हो सकती है। 

कर्नाटक में शुरू हुई 'गृह ज्योति' योजना

बता दें कि कर्नाटक सरकार ने शनिवार को औपचारिक रूप से 'गृह ज्योति' योजना शुरुआत की है। ये योजना कांग्रेस पार्टी की चुनावी गांरटी में से एक थी। इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के सभी घरों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया था। 

Web Title: these areas in karnataka bangalore will see power cut from 9am to 4pm today bescom kptcl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे