महाराष्ट्र में राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी: मंत्री

By भाषा | Updated: June 3, 2021 21:12 IST2021-06-03T21:12:18+5:302021-06-03T21:12:18+5:30

There will be no state board 10th and 12th examinations in Maharashtra: Minister | महाराष्ट्र में राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी: मंत्री

महाराष्ट्र में राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी: मंत्री

मुंबई, 13 जून महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी से उपजे हालात के मद्देनजर इस साल 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राहत एवं पुनर्वास मंत्री वडेट्टीवार ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के नाम अपने पिछले संबोधन के दौरान इसके संकेत दे दिये थे। आज औपचारिक निर्णय लिया गया।''

गौरतलब है कि दो दिन पहले केन्द्र ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए 12वीं की सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं।

महाराष्ट्र में इससे पहले कोविड-19 मामलों में वृद्धि के चलते 10वीं कक्षा की (एसएससी) बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया था।

मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने परीक्षाएं रद्द करने का विरोध किया, लेकिन मुख्यमंत्री ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य संबंधित अधिकारियों से साथ बैठक में परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया।

इसके बाद , स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि उनका विभाग छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली और सीआईटी (दाखिल के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा) तथा अन्य परीक्षाओं की नीति के संबंध में जल्द ही घोषणा करेगा।

गायकवाड़ ने एक वीडियो संदेश में कहा, ''महाराष्ट्र सरकार ने आज 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है। स्कूली शिक्षा विभाग छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली और सीआईटी (दाखिल के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा) तथा अन्य परिक्षाओं की नीति के संबंध में जल्द ही घोषणा करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be no state board 10th and 12th examinations in Maharashtra: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे