कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,558 और गोवा में 1,502 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: April 21, 2021 20:08 IST2021-04-21T20:08:13+5:302021-04-21T20:08:13+5:30

There were 23,558 cases of corona virus infection in Karnataka and 1,502 cases in Goa. | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,558 और गोवा में 1,502 मामले सामने आए

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,558 और गोवा में 1,502 मामले सामने आए

बेंगलुरु/पणजी, 21 अप्रैल कर्नाटक में एक दिन कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 23,558 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12.22 लाख हो गई। इसके अलावा 116 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 13,762 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वहीं, गोवा में बुधवार को संक्रमण के 1,502 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 70,814 हो गई।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में इससे पहले मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 21,794 मामले सामने आए थे।

विभाग के अनुसार राज्य में दिनभर में 6,412 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

कर्नाटक में कोरोना वायरस से अब तक कुल 12,22,202 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 13,762 की मौत हो चुकी है। 10,32,233 लोग ठीक हो चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,76,188 है।

गोवा के एक अधिकारी ने बताया कि दिन भर में संक्रमण से 17 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 943 हो गई है। बुधवार को 426 लोगों को छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 60,571 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,300 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There were 23,558 cases of corona virus infection in Karnataka and 1,502 cases in Goa.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे