प्रयागराज में रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक कर्फ्यू लगा

By भाषा | Published: April 8, 2021 08:19 PM2021-04-08T20:19:22+5:302021-04-08T20:19:22+5:30

There was a curfew in Prayagraj from 10 am to 8 am | प्रयागराज में रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक कर्फ्यू लगा

प्रयागराज में रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक कर्फ्यू लगा

प्रयागराज, आठ अप्रैल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार की रात्रि से कर्फ्यू लगा दिया है । यह कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक प्रभावी रहेगा और जिले में 20 अप्रैल तक लागू रहेगा ।

जिला मजिस्ट्रेट भानु चंद्र गोस्वामी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, रात्रि कर्फ्यू के दौरान व्यक्तियों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, डीजल-पेट्रोल एवं दवा आदि की आपूर्ति पर यह लागू नहीं होगा।

इसके अलावा, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों पर भी रात्रि कर्फ्यू लागू नहीं होगा। जनपद में कक्षा एक से 12 तक के विद्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे और केवल बोर्ड परीक्षाओं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों, परीक्षार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय कर्मियों को विद्यालय में आने की अनुमति होगी।

आदेश के मुताबिक, रात्रि कर्फ्यू के दौरान रात्रिकालीन पाली के सरकारी, अर्ध सरकारी कर्मियों एवं निजी क्षेत्र के कर्मियों को छूट रहेगी। रात्रि कर्फ्यू के दौरान, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, हवाईअड्डा पर आने जाने वाले व्यक्ति अपना टिकट दिखाकर आवागमन कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There was a curfew in Prayagraj from 10 am to 8 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे