उत्तर प्रदेश में साधुओं की हत्या पर राजनीति नहीं हो, निष्पक्ष जांच कराए योगी सरकार: कांग्रेस

By भाषा | Updated: April 29, 2020 04:32 IST2020-04-29T04:32:30+5:302020-04-29T04:32:30+5:30

गौरतलब है कि बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र के एक गांव में एक शिवमंदिर में मंगलवार तड़के दो साधुओं की हत्या कर दी गई।

There should be no politics on the killing of sadhus in Uttar Pradesh, Yogi government should conduct a fair investigation says Congress | उत्तर प्रदेश में साधुओं की हत्या पर राजनीति नहीं हो, निष्पक्ष जांच कराए योगी सरकार: कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में साधुओं की हत्या पर राजनीति नहीं हो, निष्पक्ष जांच कराए योगी सरकार: कांग्रेस

Highlightsबुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जांच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई दो साधुओं की हत्या की घटना की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सामने आकर घटना के बाद की गई कार्रवाई की जानकारी देनी चाहिए तथा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में सौ लोगों की हत्या हो गई। तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ‘‘ बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जांच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना सरकार की ज़िम्मेदारी है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में साधु-संतों और धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन शिवभक्त साधुओं की हत्या से धर्म में आस्था रखने वालों को बहुत पीड़ा हुई है। योगी सरकार में यह पहला मामला नहीं है जब साधु-संतों और अलग अलग धर्म के लोगों पर हमला हुआ है।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ भाजपा पालघर की घटना को सांपद्रायिक रंग देने की कोशिश कर रही थी। क्या अब वह बताएगी कि बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या कैसे हुई? किस प्रकार से इस साजिश का तानाबाना बुना गया?’’ उन्होंने कहा कि अब योगी और भाजपा अध्यक्ष (जेपी नड्डा) सामने आकर बताएं कि इस घटना के पीछे क्या षड्यंत्र था, इसमें कितने लोग गिरफ्तार किए गए और दोषियों के खिलाफ कब तक कार्रवाई होगी?

गौरतलब है कि बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र के एक गांव में एक शिवमंदिर में मंगलवार तड़के दो साधुओं की हत्या कर दी गई। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनूप शहर थाना क्षेत्र स्थित फगौना गांव में एक शिव मंदिर में जगदीश (50) और शेर सिंह (52) नामक साधुओं की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना के आरोपी मुरारी को गिरफ्तार किया है। 

Web Title: There should be no politics on the killing of sadhus in Uttar Pradesh, Yogi government should conduct a fair investigation says Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे