किसानों के प्रति सरकारों के रवैये में थोड़ा परिवर्तन आना चाहिए: उप राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:54 IST2020-12-17T20:54:58+5:302020-12-17T20:54:58+5:30

There should be little change in the attitude of governments towards farmers: Vice President | किसानों के प्रति सरकारों के रवैये में थोड़ा परिवर्तन आना चाहिए: उप राष्ट्रपति

किसानों के प्रति सरकारों के रवैये में थोड़ा परिवर्तन आना चाहिए: उप राष्ट्रपति

कोयंबटूर, 17 दिसंबर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किसानों के प्रति सरकार, विधानमंडलों और संसद के रवैये में परिवर्तन की वकालत की।

उप राष्ट्रपति ने तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के 41वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा ,‘‘ हमें यह समझने की जरूरत है कि किसान और कृषि मॉनसून की अनिश्चितताओं से जूझ रहे हैं और हम सबको अपना समर्थन देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि किसान के प्रति सरकार, विधानमंडलों, संसद, नीति आयोग और मीडिया के रवैए में थोड़ा परिवर्तन होना चाहिए और सभी को उनकी समस्याओं पर उचित ध्यान देना चाहिए।

नायडू ने कहा कि कृषि न केवल हमारी अर्थव्यवस्था का बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता का भी अभिन्न हिस्सा रहा है और हमारी पचास प्रतिशत से अधिक आबादी अब भी अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है, यह क्षेत्र हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

उन्होंने कहा कि इसलिए वक्त की मांग है कि लाखों लोगों के लिए खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कृषि को मौसम अनुकूल, मुनाफे वाला और उत्पादक बनाया जाए ।

उप राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19महामारी के दौरान जब कई सेक्टर पर प्रभाव पड़ा तब सिर्फ कृषि उद्योग ने ही अच्छा काम किया और अर्थव्यवस्था को अहम सहयोग दिया।

उपराष्ट्रपति ने जल स्तर के नीचे जाने और सिंचाई स्रोत्रों के प्रदूषित होने पर चिंता जताई और पानी की कमी की समस्या से जूझने वाले राज्यों में कृषि उत्पाद बढ़ाने में आने वाली चुनौतियां पर भी चिंता व्यक्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There should be little change in the attitude of governments towards farmers: Vice President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे