बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा-नरेंद्र मोदी के सामने नहीं है कोई चुनौती, 2019 में दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री

By एस पी सिन्हा | Published: January 7, 2019 03:25 PM2019-01-07T15:25:03+5:302019-01-07T15:25:03+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि राम मंदिर के मामले में कोर्ट का जो फैसला होगा वही फैसला हमें भी स्वीकार रहेगा। उन्होंने कहा कि हम पहले से कहते आ रहें है कि इस मामले का निबटारा आपसी सहमति या फिर कोर्ट के फैसले से होगा।

There is no challenge before Narendra Modi, Prime Minister will be reunited in 2019 says Bihar CM Nitish Kumar | बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा-नरेंद्र मोदी के सामने नहीं है कोई चुनौती, 2019 में दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री

बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा-नरेंद्र मोदी के सामने नहीं है कोई चुनौती, 2019 में दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर साफ-साफ कहा है कि 2019 के चुनाव में लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत होने जा रही है और नरेन्द्र मोदी देश के दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है और साफ-साफ नजर आ रहा है कि नरेन्द्र मोदी ही इस देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।

लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि राम मंदिर के मामले में कोर्ट का जो फैसला होगा वही फैसला हमें भी स्वीकार रहेगा। उन्होंने कहा कि हम पहले से कहते आ रहें है कि इस मामले का निबटारा आपसी सहमति या फिर कोर्ट के फैसले से होगा।



अगर आपसी सहमति से बात नहीं बनी तो जो कोर्ट का फैसला आयेगा वो सर्वमान्य होगा। जब समता पार्टी और भाजपा का गठबंधन हुआ था, तब से हमारा स्टैंड साफ है कि राम मंदिर का निर्माण या तो कोर्ट के फैसले के आधार पर होगा या फिर आपसी सहमति से होना चाहिए। कोई तीसरा रास्ता नहीं हो सकता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ट्रिपल तलाक और एनआरसी पर भी अपना मत रखा।

मुख्यमंत्री ने क्राइम करप्शन से समझौता नहीं करने की बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि करप्शन के मामले को दूसरे एंगल से देखने की जरूरत नहीं। करप्शन पर किसी का नहीं करते बचाव। एजेंसी किसी को फंसायेगी तो कोर्ट में मामला जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मुद्दों पर भाजपा से हमारी अलग राय है जो हमने पहले ही बता दिया है और यह भाजपा भी जानती है। उन्होंने कहा कि हम बिहार के विकास के लिए साथ आए हैं और एक साथ मिलकर अच्छी सरकार चला रहे हैं, जनता की सेवा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसी विवाद के मामले को हमने संभाला है। 13 साल में नवादा में सिर्फ एक बार कर्फ्यू लगा, 13 साल में कहीं भी कोई दंगे की वारदात नहीं हुई। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा कोई डबल स्टैंडर्ड नहीं है। मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं नहीं होती।

हमने क्राइम करप्शन से कभी समझौता नहीं किया है इसलिए जनता का भरोसा हम पर है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की हार जरूर हुई है, लेकिन वोट प्रतिशत में मध्य प्रदेश में भाजपा आगे है और राजस्थान में महज 0.4 प्रतिशत से कांग्रेस से पीछे रह गई है। उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर हो रहा है कि आने वाले समय में जब लोकसभा के चुनाव होंगे तो नीतजे एनडीए के पक्ष में आएंगे।

नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन की जीत की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि जनता मालिक है और वह सब जानती है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार का पिछला अनुभव देखा है वे उन्हें दोबारा नहीं चुनेंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने कहा कि इसका कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने महागठबंधन पर कहा कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है।

राजद चुनाव से पहले ही आत्मविश्वास खो रही है। इस दौरान महागठबंधन में शामिल पार्टियों पर भी तीखा तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सडक पर से लोगों को खींचकर महागठबंधन में शामिल कराया जा रहा है। उन्होंने राहुल गांधी के भविष्य के सवाल को टाल दिया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

English summary :
Chief Minister Nitish Kumar once again reiterated that the decision of the court in case of Ram temple will be accepted by us too. He said that we are already saying that the matter will be settled by mutual consent or by court decision.


Web Title: There is no challenge before Narendra Modi, Prime Minister will be reunited in 2019 says Bihar CM Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे