शराब में सबसे ज्यादा ईमानदारी है : मध्य प्रदेश के आबकारी अधिकारी ने कहा

By भाषा | Updated: November 19, 2021 19:21 IST2021-11-19T19:21:38+5:302021-11-19T19:21:38+5:30

There is highest honesty in liquor: Madhya Pradesh excise officer said | शराब में सबसे ज्यादा ईमानदारी है : मध्य प्रदेश के आबकारी अधिकारी ने कहा

शराब में सबसे ज्यादा ईमानदारी है : मध्य प्रदेश के आबकारी अधिकारी ने कहा

खंडवा (मध्य प्रदेश), 19 नवंबर मध्य प्रदेश के एक आबकारी अधिकारी का कहना है कि ‘शराब में सबसे ज्यादा ईमानदारी है।’

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आबकारी अधिकारी रामप्रकाश किरार का यह बयान किसी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया है।

किरार बृहस्पतिवार को खंडवा जिले के जिलाधिकारी के आदेश के बारे में यहां मीडिया को बता रहे थे कि कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगाये बगैर खंडवा जिले में किसी भी दुकान में किसी भी व्यक्ति को शराब की बिक्री नहीं की जाएगी।

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या शराब खरीदने से पहले व्यक्ति को कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, नहीं। केवल मौखिक है। शराब की दुकान पर सेल्समैन शराब खरीदने वाले व्यक्ति से पूछेगा कि क्या उसे दोनों खुराक लग गये हैं? यदि वह हां कहेगा तो उसे शराब बिक्री की जा रही है। जिसे दोनों खुराक लगे हों, उसी को दारू (शराब) दिया जाएगा।’’

उनसे जब सवाल किया गया कि वे झूठ बोलकर भी शराब खरीद सकते हैं, तो इस पर किरार ने कहा, ‘‘नहीं नहीं, शराब में सबसे ज्यादा ईमानदारी है।’’

यह पूछने पर कि कैसे साबित करोगे कि शराब खरीदने वाले को दोनों टीके लगे हुए हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘यह तो आदमी की स्वयं की ईमानदारी पर है।’’

सवाल करने पर कि कोई झूठ बोलकर शराब ले सकता है, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘वह झूठ तो बोल सकता है, परंतु हमको यह उम्मीद है कि (दारू पीने वाले) आदमी सच बोलता है।’’

उन्होंने कहा कि यह आदेश 31 दिसंबर तक जारी रहेगा, जब तक कि प्रदेश की पूरी पात्र जनता को कोरोना वायरस रोधी टीके की दूसरी खुराक न लग जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is highest honesty in liquor: Madhya Pradesh excise officer said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे