लाइव न्यूज़ :

ताउते के असर से राज्य के सात जिलो में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना

By भाषा | Updated: May 18, 2021 23:16 IST

Open in App

जयपुर, 18 मई क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अरब सागर से उठे चक्रवात ताउते के मंगलवार देर रात तक राजस्थान में प्रवेश करने पर सात जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है।

विभाग ने जालौर, सिरोही, उदयपुर, पाली, डूंगरपुर, चित्तोडगढ और राजसमंद जिलो में बुधवार को भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है।

जयपुर मौसम केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि चक्रवात मंगलवार देर रात राजस्थान में प्रवेश करेगा। वर्तमान में चक्रवाती तूफान का केंद्र सौराष्ट्र, गुजरात में है तथा पिछले 6 घंटों के दौरान 26 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर उत्तर-पूर्वी दिशा (सिरोही-उदयपुर) की तरफ बढा है।

यह चक्रवात मंगलवार रात्र 10 बजे तक कमजोर होकर अति कम दबाव का क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होगा तथा मध्यरात्रि के आसपास यह उदयपुर के पश्चिमी भागों से प्रवेश करेगा।

उन्होंने बताया कि बुधवार को दक्षिणी राजस्थान और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

राज्य सरकार ने राज्य आपदा सहायता बल (एसडीआरएफ) के दलों को राज्य के दक्षिण और पश्चिमी जिलों में तैनात किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीआरएफ की कंपनियों को सांचौर, जालौर, बांसवाडा और डूंगरपुर में चक्रवात से होने वाले नुकसान को रोकने के लिये तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि चूंकि चक्रवात तेजी से अपना रूख बदल रहा है इसलिए हमने अपनी टीमों को अपनी तैयारियां पूरी करने के लिये पाली के पास भेजा है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी राजस्थान के अलावा जहां चक्रवात से नुकसान होने की संभावना है वहां भी राज्य पुलिस की अन्य इकाईयों से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

राजस्थान पुलिस भी मौसम विभाग के संम्पर्क में है। एसडीआरएफ और राजस्थान पुलिस ने जोधपुर, उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक को सिरोही, डूंगरपुर, जालौर, बांसवाड़ा में कड़ी नजर रखने को कहा है।

रानीवाड़ा, भीनमाल, माउंट आबू में बचाव दल तैनात है। वहां स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन मदद कर रहा है।

इधर चक्रवात के प्रभाव के कारण राज्य के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई। भीलवाड़ा में सबसे अधिक 50 मिलीमीटर, चित्तैड़गढ़ में 25 मिलीमीटर, डबोक में 20.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 20 मिलीमीटर, सवाईमाधोपुर में 16 मिलीमीटर, बूंदी में 14 मिलीमीटर, अजमेर में 11.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

वहीं मंगलवार को जयपुर में 15.5 मिलीमीटर, और धौलपुर में 14.5 मिलीमीटर, अजमेर में 3.8 मिलीमीटर, कोटा में 3.4 मिलीमीटर, जोधपुर में 3.3 मिलीमीटर, सवाईमाधोपुर में 2.5 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: 194 रन पीछे वेस्टइंडीज, 4 विकेट शेष, कैवेम हॉज ने 109 की पारी खेली

क्रिकेटIndia T20 World Cup Squad Announcement: विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारतीय स्क्वाड, देखिए पूरी सूची

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम

पूजा पाठKanya Rashifal 2026: कन्या राशिवालों के लिए वरदान होने वाला है नया साल, पढ़ें पूरे साल की भविष्यवाणी

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारतDelhi Fog: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस