लाइव न्यूज़ :

भाजपा से बड़ी गुंडागर्दी वाली पार्टी और कोई हो ही नहीं सकती : अखिलेश

By भाषा | Updated: July 11, 2021 23:01 IST

Open in App

लखनऊ, 11 जुलाई समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 'गुंडागर्दी वाली सबसे बड़ी पार्टी' करार देते हुए रविवार को तंज किया कि पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने के बाद लड्डू खा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘योगी’ नहीं हो सकते।

अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी और ग्राम प्रधान समाजवादी पार्टी के ही चुने गए थे लेकिन भाजपा ने जिस तरह से जनादेश का अपमान करते हुए प्रशासन की मदद से गुंडागर्दी करके जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव जीते, उसकी लोकतंत्र में कहीं और मिसाल नहीं मिलती।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा से बड़ी गुंडागर्दी वाली पार्टी और कोई हो ही नहीं सकती। प्रशासन को साथ लेकर गुंडागर्दी करके भाजपा ने एक नई परिभाषा तय की है। इटावा के एसपी सिटी मोबाइल पर बात करते हुए खुद कह रहे हैं कि भाजपा के जिला अध्यक्ष, विधायक और कार्यकर्ता बम और पथराव करके कानून-व्यवस्था खराब कर रहे हैं।"

सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा, "लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा कर लड्डू खाए जा रहे हैं। खुशी मनाई जा रही है। यह योगी नहीं हो सकते। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं, यह योगी नहीं हैं। अगर कोई योगी होता तो जनता को दुख नहीं देता।"

अखिलेश ने अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की सरकार बनने पर कोविड-19 प्रबंधन का ऑडिट करा कर 'आंकड़े छुपाने वाले' अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही।

अखिलेश ने कहा कि कोरोना की वजह से कितने लोगों की मौत हुई, इस बारे में सरकार नहीं बताना चाहती, क्योंकि वह पीड़ित परिवारों की मदद ही नहीं करना चाहती।

सपा अध्यक्ष ने एक सवाल पर कहा, ‘‘प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद सपा सरकार बनने पर ऑडिट होगा और जिन अधिकारियों ने आंकड़े छुपाए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जो अधिकारी अपनी सीमाएं लांघ चुके हैं, उनकी भी सूची बनी हुई है।"

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में बाहुबल और धनबल का इस्तेमाल सपा के शासन में हुआ करता था। उसके राज में बीडीसी सदस्य और प्रत्याशियों का अपहरण किया जाता था और खून की होली खेली जाती थी।

उन्होंने कहा कि सपा ने पंचायत चुनाव में भी अपनी हार से कोई सबक नहीं लिया है, इसलिए वह अपने कार्य संस्कृति और सोच के अनुरूप अधिकारियों को धमकी देते हुए उनकी सूची बनाने और सपा सरकार बनने पर कार्रवाई की बात कह रही है लेकिन उनका यह ख्वाब बस ख्वाब ही बनकर रह जाएगा।

संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने किसानों की हालत का जिक्र करते हुए कहा, "क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव के भाजपा के संकल्प पत्र में योगी जी की तस्वीर नहीं थी इसलिए उन्होंने इसे कूड़ेदान में फेंक दिया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भाजपा यह बताए कि आखिर उसने अपने वादे को निभाने के लिए कौन सा रोड मैप तैयार किया था।"

अखिलेश ने इस मौके पर आम आदमी पार्टी से गठबंधन की संभावना संबंधी सवाल पर कोई सीधा जवाब न देते हुए कहा कि सपा की कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा दलों को अपने साथ ले ले। उनकी पार्टी सभी छोटे दलों को साथ लेने का प्रयास करेगी।

इस मौके पर आगरा के एत्मादपुर से बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में आगरा से बसपा के प्रत्याशी कुंवर चंद्र अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए। अखिलेश ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 20 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

स्वास्थ्यFSSAI: अंडे खाना सुरक्षित, कैंसर संबंधी खतरे के दावे निराधार

क्राइम अलर्टकिसी और शादी और प्रेमी अशोक दास ने संबंध बनाया?, पहले 500000 रुपये दो फिर?, प्रेमिका के घर प्रेमी ने फांसी लगाई, पिता ने कहा-बेटे को बंधक बनाकर मार डाला

कारोबारबिहार के सिल्क सिटी भागलपुर में फीकी पड़ रही है रेशम के धागों की चमक, जूझ रहा है आधुनिक तकनीक और बाजार की चुनौतियों से

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार हिजाबः बाप और बेटी का रिश्ता?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- दुख है बड़ा विवाद खड़ा

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा