प्रधानमंत्री से मिलने की उम्मीद में श्रीनगर से रवाना हुए युवक ने कहा, नरेंद्र मोदी का प्रशंसक हूं

By भाषा | Updated: August 22, 2021 21:30 IST2021-08-22T21:30:37+5:302021-08-22T21:30:37+5:30

The youth, who left from Srinagar in the hope of meeting the Prime Minister, said, I am a fan of Narendra Modi | प्रधानमंत्री से मिलने की उम्मीद में श्रीनगर से रवाना हुए युवक ने कहा, नरेंद्र मोदी का प्रशंसक हूं

प्रधानमंत्री से मिलने की उम्मीद में श्रीनगर से रवाना हुए युवक ने कहा, नरेंद्र मोदी का प्रशंसक हूं

फहीम नजीर शाह श्रीनगर से पैदल चलकर दिल्ली जा रहे हैं, इस उम्मीद में कि उनकी करीब 815 किलोमीटर की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान जाएगा और उन्हें उनसे मिलने का मौका मिलेगा। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करने वाले 28 वर्षीय फहीम नजीर शाह ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।'' शाह 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद रविवार को उधमपुर पहुंचे। श्रीनगर के शालीमार इलाके के रहने वाले शाह दो दिन पहले शुरू हुई अपनी यात्रा के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर का विराम लेकर यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस कठिन यात्रा के अंत में प्रधानमंत्री से मिलने का उनका सपना पूरा हो जाएगा। शाह ने कहा, '' मैं उनसे (मोदी) मिलने के लिए पैदल दिल्ली जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कर पाऊंगा। प्रधानमंत्री से मिलना मेरा सपना है।'' साथ ही कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए किए गए उनके प्रयास सफल नहीं हुए। शाह ने कहा कि वह पिछले चार वर्षों से सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को फॉलो कर रहे हैं और उनके भाषण और कार्यों ने ''मेरे दिल को छू लिया है।'' उन्होंने कहा, '' एक बार जब प्रधानमंत्री रैली में भाषण दे रहे थे, वह 'अज़ान' सुनकर अचानक रुक गए, इससे जनता चकित रह गई... हमारे प्रधानमंत्री के उस इशारे ने मेरे दिल को छू लिया और मैं उनका प्रशंसक बन गया।'' जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और 2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद हुए बदलाव के बारे में पूछे जाने पर, शाह ने कहा कि बदलाव दिखाई दे रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान जम्मू-कश्मीर पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The youth, who left from Srinagar in the hope of meeting the Prime Minister, said, I am a fan of Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे