युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली

By भाषा | Updated: February 1, 2021 19:49 IST2021-02-01T19:49:50+5:302021-02-01T19:49:50+5:30

The young man's body was found hanging from the tree | युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली

युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली

एटा (उप्र) एक फ़रवरी जिले के थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम दतेई में रविवार की रात अभय सिंह उर्फ छोटे चौहान (30) नामक युवक की लाश गांव के ही नजदीक एक पेड़ से लटकी मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिरहची थाना के प्रभारी निरीक्षक ने सोमवार को बताया कि परिजनों ने प्रधानी के चुनाव के चलते अभय सिंह की हत्या किये जाने के आरोप लगाए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोप की जांच की जा रही है, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृत युवक के पिता शिशुपाल ने आरोप लगाया कि मेरा बेटा बीती शाम लगभग पांच बजे घर से बाहर गया था और रात्रि के समय उसको फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा गया है।

मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी बताए गए हैं तथा जहां पर लाश मिली है वहां संघर्ष के कथित निशान देखने को मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक़ युवक ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The young man's body was found hanging from the tree

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे