युवक ने पत्‍नी, बच्‍चों और खुद को आग लगाने की कोशिश की

By भाषा | Updated: January 28, 2021 18:45 IST2021-01-28T18:45:23+5:302021-01-28T18:45:23+5:30

The young man tried to set his wife, children and herself on fire | युवक ने पत्‍नी, बच्‍चों और खुद को आग लगाने की कोशिश की

युवक ने पत्‍नी, बच्‍चों और खुद को आग लगाने की कोशिश की

कानपुर (उप्र), 28 जनवरी कानपुर देहात जिले के मूसा नगर इलाके में बृहस्‍पतिवार को कथित रूप से कब्रिस्‍तान की जमीन बचाने में प्रशासन की मदद न मिलने से क्षुब्‍ध एक युवक ने अपनी पत्‍नी, छह बच्‍चों और खुद को आग लगाने की कोशिश की।

अपर पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) केशव कुमार चौधरी ने बताया कि एक कब्रिस्‍तान की देखरेख करने वाला गुलफाम (35) नामक युवक कथित रूप से कब्रिस्‍तान के एक हिस्‍से में अवैध निर्माण नहीं रोके जाने के विरोध में अपनी पत्‍नी अजमेरुन (31), बेटियों महजबीं (13), मसीहा (आठ), मोईना (सात), चांद तारा (पांच), सितारा (दो) और बेटे मोहम्‍मद आतिफ (10) के साथ निर्माणस्‍थल पर पहुंचा और पत्‍नी, बच्‍चों तथा खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली।

उन्‍होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फौरन पहुंचकर आग बुझायी। करीब 10-12 प्रतिशत तक झुलसे सभी लोगों को अस्‍पताल पहुंचाया। बाद में सभी को हैलट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जाती है। आग बुझाने की कोशिश में हेड कांस्‍टेबल राजेन्‍द्र पांडे के दोनों हाथ झुलस गये।

चौधरी ने बताया कि गुलफाम एक कब्रिस्‍तान की देखरेख करता है। उसका दावा है कि कब्रिस्‍तान की जमीन के एक टुकड़े पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। उसका कहना है कि प्रशासन से कई बार शिकायत किये जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्‍ध होकर उसने परिवार सहित आत्‍मदाह जैसा कदम उठाया है।

उन्‍होंने बताया कि गुलफाम के आरोपों की जांच के आदेश दिये गये हैं और अगर कब्रिस्‍तान में हो रहा निर्माण कार्य अवैध है तो उसे रोकने में जिला प्रशासन की मदद ली जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The young man tried to set his wife, children and herself on fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे