Election 2023; राजस्थान के रण में उभरा पनौती शब्द, मध्य प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Updated: November 23, 2023 17:07 IST2023-11-23T16:42:24+5:302023-11-23T17:07:46+5:30

मध्य प्रदेश में चुनावी शोर थमने के बाद राजस्थान के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल हो रहे शब्दों का मध्य प्रदेश पर भी असर दिखाई दे रहा है। राहुल गांधी के "पनौती" शब्द इस्तेमाल करने के बाद मध्य प्रदेश के नेताओं ने एक दूसरे पर अपशब्दों के इस्तेमाल करना तेज कर दिया है।

The word Panauti emerged in the battle of Rajasthan, political temperature rises in Madhya Pradesh | Election 2023; राजस्थान के रण में उभरा पनौती शब्द, मध्य प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा

Election 2023; राजस्थान के रण में उभरा पनौती शब्द, मध्य प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा

Highlightsपनौती शब्द पर मचा सियासी संग्रामएमपी नेताओं मेें जुबानी जंग हुई तेजराजस्थान से लेकर एमपी तक अपशब्दों का अंबार

 राहुल गांधी के "पनौती" शब्द इस्तेमाल करने के बाद मध्य प्रदेश के नेताओं ने एक दूसरे पर अपशब्दों के इस्तेमाल करना तेज कर दिया है।
राजस्थान के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उसके बाद शुरू हुआ अपशब्दों का सिलसिला दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है।

 यदि सिलसिलेवार नेताओं के शब्दावली पर नजर डालें तो..

 राहुल गांधी ने सबसे पहले पनौती शब्द का इस्तेमाल किया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल किया।

 इसके बाद सीएम शिवराज ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म बताया। सीएम शिवराज ने राहुल गांधी के बयान को बुद्धि हीनता का उदाहरण बताया।

 बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी बयान आया। वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को मंदबुद्धि बताया।

बयानों के अपशब्दों के बीच दिग्विजय सिंह की भी एंट्री हुई और दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा और बताया पनौती का अर्थ। दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा पनौती शब्द का इस्तेमाल उसे व्यक्ति के लिए होता है जो अपने आसपास के लोगों के लिए दुर्भाग्य या बुरी खबर लाता है। भाजपा ने मोदी जी को पनौती क्यों मान लिया। वे तो उनकी नजर में विश्व गुरु है।

 इसके बाद फिर से सीएम शिवराज का बयान सामने आया। राजस्थान के चुनाव प्रचार में सीएम शिवराज ने एक बार फिर राहुल गांधी पर हमला बोला और राहुल गांधी को राष्ट्रीय मुसीबत बताया। सीएम शिवराज ने कहा राहुल गांधी अब केवल कांग्रेस की मुसीबत नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय मुसीबत बन गए हैं। सीएम शिवराज राहुल और प्रियंका को देशद्रोही भी बताया।

 बयानों का यह दौर लगातार जारी है। भाजपा नेताओं के राहुल गांधी को घेरने पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा भी सामने आए। सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को मंदबुद्धि और  अपरिपक्व नेता बताया ।

आलम यह है कि चुनाव राजस्थान में चल रहे हैं। 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होना है लेकिन उससे पहले राहुल गांधी के बयान को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है और इसका असर राजस्थान के चुनाव प्रचार से लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में भी दिखाई दे रहा है। लेकिन नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग का सिलसिला कितना और लंबा चलेगा यह कहना मुश्किल है। लेकिन यह तय है की 2023 के विधानसभा चुनाव में उभर कर सामने आया अप शब्दों के इस्तेमाल का सिलसिला 2024 के चुनाव तक जरूर गूंजेगा।

Web Title: The word Panauti emerged in the battle of Rajasthan, political temperature rises in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे