स्कॉर्पियों और मोटरसाइकिल की भिंडत में महिला और उसके दो बेटों की मौत, सदमे से दादी की भी गई जान

By भाषा | Updated: January 9, 2021 15:33 IST2021-01-09T15:33:34+5:302021-01-09T15:33:34+5:30

The woman and her two sons died in the scandal of motorcycles and motorcycles, grandmother was also killed in shock. | स्कॉर्पियों और मोटरसाइकिल की भिंडत में महिला और उसके दो बेटों की मौत, सदमे से दादी की भी गई जान

स्कॉर्पियों और मोटरसाइकिल की भिंडत में महिला और उसके दो बेटों की मौत, सदमे से दादी की भी गई जान

सहारनपुर (उप्र), नौ जनवरी जिले के बेहट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक स्कॉर्पियों और मोटरसाइकिल की हुई भिडंत में मोटरसाइकिल सवार महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई। इस हादसे के कथित सदमे से बच्चों की दादी की भी मौत हो गई।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (देहात) देहात अतुल शर्मा ने शनिवार को ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि शुक्रवार शाम बेहट थाने के अंतर्गत बाबेलबुजुर्ग गांव के पास माजरा भोजेवाला गांव निवासी मुंतजीर का 18 वर्षीय बेटा साहिब अपनी मां इमराना (45) और छोटे भाई सैफ (11वर्ष) के साथ बेहट से दवा लेकर लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियों कार ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शर्मा ने बताया कि घटना से नाराज मृतकों के परिजन और ग्रामीण शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये नहीं ले जाने दिया बल्कि अपने साथ ले गए।

जानकारी के मुताबिक घर पर मुंतजीर की 70 वर्षीय मां अकबरी ने जब अपनी बहू और दो पोतों का शव देखा तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उनकी भी मौत हो गई, चारो को शनिवार को गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The woman and her two sons died in the scandal of motorcycles and motorcycles, grandmother was also killed in shock.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे