केंद्रीय बजट में न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन का विजन स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: February 5, 2021 12:41 IST2021-02-05T12:41:10+5:302021-02-05T12:41:10+5:30

The vision of minimum government maximum governance is clearly visible in the Union Budget: Jitendra Singh | केंद्रीय बजट में न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन का विजन स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है: जितेंद्र सिंह

केंद्रीय बजट में न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन का विजन स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, पांच फरवरी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2021-22 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन” का विजन स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दूरदृष्टि वाले बजट के छह में से एक स्तंभ में न्यूनतम सरकार के मौलिक सिद्धांतों के तौर पर सुधारों की रूपरेखा बनाई गई है।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि त्वरित न्याय दिलाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरणों में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकरणों के कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाने के वास्ते कदम उठाने के लिए बजट में प्रस्ताव किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, मंत्री ने कहा कि सरकार या केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ काम करने वाले लोगों के लिए व्यापार करने में सुगमता लायी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The vision of minimum government maximum governance is clearly visible in the Union Budget: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे