गोवा में पुल पर ‘व्यूइंग गैलरी’ एफिल टॉवर की तुलना में पर्यटकों को अधिक आकर्षित करेगी

By भाषा | Updated: November 1, 2021 15:49 IST2021-11-01T15:49:59+5:302021-11-01T15:49:59+5:30

The 'viewing gallery' on the bridge in Goa will attract more tourists than the Eiffel Tower | गोवा में पुल पर ‘व्यूइंग गैलरी’ एफिल टॉवर की तुलना में पर्यटकों को अधिक आकर्षित करेगी

गोवा में पुल पर ‘व्यूइंग गैलरी’ एफिल टॉवर की तुलना में पर्यटकों को अधिक आकर्षित करेगी

पणजी, एक नवंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि गोवा में जुआरी नदी पर बनने वाले पुल पर प्रस्तावित ‘व्यूइंग गैलरी’ फ्रांस में पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टॉवर की तुलना में पर्यटकों के लिए आकर्षण का बेहतर केन्द्र होगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि पणजी-मडगांव राजमार्ग पर मौजूदा पुल के समानांतर बनने वाले पुल के अगले साल सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले, इसकी कम से कम एक लेन खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

गडकरी ने कहा, ‘‘जुआरी पुल पर काम चल रहा है। हमने इस पुल के हिस्से के रूप में दो टावरों का निर्माण करके एक ‘व्यूइंग गैलरी’ की योजना बनाई है। यह पर्यटकों के लिए एफिल टॉवर से बेहतर आकर्षण का केन्द्र होगी। इसमें विशेष स्थान के अलावा एक रेस्तरां और आर्ट गैलरी होगी। इसके अलावा कला और शिल्प की कृतियां बेचने के लिए विक्रेताओं के वास्ते विशेष जगह भी होगी।’’

लुटोलिम और दक्षिण गोवा में वर्ना में स्थित एक औद्योगिक एस्टेट के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के लिंक के उद्घाटन के मौके पर आयोजित एक समारोह में, गडकरी ने कहा कि पुल के नीचे पार्किंग की जगह होगी और लोग नावों से भी आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम अगले डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर का सपना था कि राज्य में इस तरह का बुनियादी ढांचा तैयार किया जाये और उनके द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं को अब पूरा किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The 'viewing gallery' on the bridge in Goa will attract more tourists than the Eiffel Tower

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे