केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, जानिए इनका काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2020 04:33 PM2020-02-19T16:33:47+5:302020-02-19T16:33:47+5:30

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि यह आयोग सरकार को जटिल कानूनी मुद्दों पर सलाह देगा। गौरतलब है कि पूर्व विधि आयोग का कार्यकाल इस वर्ष अगस्त में समाप्त हो रहा है । मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद विधि मंत्रालय अब नये आयोग को अधिसूचित करेगा जिसका कार्यकाल तीन वर्ष होगा।

The Union Cabinet approved the formation of the 22nd Law Commission, Union Minister Prakash Javadekar said, know their work | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, जानिए इनका काम

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी।

Highlightsकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने सहायक प्रजनन तकनीक (नियमन) विधेयक को मंजूरी दी, जिसे संसद में पेश किया जायेगा।सरकार ने डेयरी क्षेत्र के लिए 4,558 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी: जावडे़कर।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी।

जावड़ेकर ने बताया कि यह आयोग सरकार को जटिल कानूनी मुद्दों पर सलाह देगा। गौरतलब है कि पूर्व विधि आयोग का कार्यकाल इस वर्ष अगस्त में समाप्त हो रहा है। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद विधि मंत्रालय अब नये आयोग को अधिसूचित करेगा जिसका कार्यकाल तीन वर्ष होगा।

 जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सहायक प्रजनन तकनीक (नियमन) विधेयक को मंजूरी दी, जिसे संसद में पेश किया जायेगा।

सरकार ने डेयरी क्षेत्र के लिए 4,558 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी: जावडे़कर

सरकार ने डेयरी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को 4,558 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। इससे करीब 95 लाख किसानों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल द्वारा किये गये इस निर्णय के बारे में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने पत्रकारों को जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इससे देश में दुग्ध क्रांति में नये आयाम जुड़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मंत्रिमंडल ने ब्याज सहायता योजना में लाभ को दो प्रतिशत से बढ़ाकर ढाई प्रतिशत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। जावडेकर ने कहा कि सरकार ने यह फैसले किसान समुदाय के हित के लिए किये हैं।

Web Title: The Union Cabinet approved the formation of the 22nd Law Commission, Union Minister Prakash Javadekar said, know their work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे