अपनी जान देने जा रहे बुजुर्ग को ट्रन चालक ने बचाया
By भाषा | Updated: June 7, 2021 17:09 IST2021-06-07T17:09:55+5:302021-06-07T17:09:55+5:30

अपनी जान देने जा रहे बुजुर्ग को ट्रन चालक ने बचाया
ठाणे, सात जून मध्य रेलवे के एक ट्रेन चालक ने समय पर रेलगाड़ी को रोक कर आत्महत्या का प्रयास करने वाले 79 साल के व्यक्ति का जीवन बचा लिया । ठाणे जिले के विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग ट्रेन के सामने रेलवे पटरी पर कूद गये थे । पुलिस ने सोमवार को यह दी ।
कल्याण रेलवे पुलिस थाने के निरीक्षक शार्दूल वाल्मीकि ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुयी थी ।
उन्होंने बताया, ''उप नगरीय ट्रेन आने ही वाली थी कि कल्याण के रहने वाले बुजुर्ग ने रेलवे पटरियों पर छलांग लगा दी । चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक का इस्तेमाल कर ट्रेन को समय पर रोक दिया । बुजुर्ग को उसके बेटे के साथ घर भेज दिया गया ।''
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।