सुप्रीम कोर्ट ने की सरकार की तैयारियों की तारीफ,कहा- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मोदी सरकार कर रही अच्छा काम
By प्रिया कुमारी | Updated: March 23, 2020 16:01 IST2020-03-23T15:50:10+5:302020-03-23T16:01:42+5:30
विश्वभर में फैल रही माहामारी कोरोना से भारत में भी काफी लोग प्रभावित हुए हैं। हर रोज इसका आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इससे लड़ने के लिए सरकार ने जरुरी कदम उठाए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने की सरकार की तैयारियों की तारीफ (Photo-social media)
कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से देश की सर्वोच्च अदालत संतुष्ट है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की तैयारियों की तारीफ की है। कोर्ट ने ये माना है कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम बहुत ही सही है। और आलोचक तक इसकी तारीफ कर रहे हैं। जीफ जस्टिस एस ए बोबडे की पीठ ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पूरा देश यह मान रहा है कि सरकार कोरोना को लेकर सभी जरुरी फैसले ले रही है, सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है। यह राजनीति नहीं तथ्य है।
बता दें सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पर मांग उठी कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार और भी कुछ सख्त कदम उठाए। इसमें कोरोना टेस्ट के लिए लैब को बढ़ाने की बात कही गई। सुनवाई के दौरान के कोर्ट ने कोरोना के टेस्ट लैब बढ़ाने की बात वाली याचिका को सरकार के पास रेफर कर दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने बहुत ही अहम फैसला लिया है। कोर्ट ने कहा है कि अब जरुरी सुनवाई के लिए कौन वकील सुप्रीम कोर्ट परिसर में होंगे इसकी जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की होगी।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने शहरों को लॉकडाउन कर दिया है। किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने के लिए मनाही है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं। केंद्र की सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार एक साथ मिलकर इस वायरस से लड़ने के लिए हर वो जरुरी काम कर रही है जो जनता के लिए फायदेमंद हो।