उच्चतम न्यायालय ने न्यायमूर्ति शांतनागौदर को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर की न्यायिक कार्यवाही स्थगित की

By भाषा | Updated: April 26, 2021 13:05 IST2021-04-26T13:05:36+5:302021-04-26T13:05:36+5:30

The Supreme Court adjourned the day's judicial proceedings after paying tribute to Justice Shantanagoudar | उच्चतम न्यायालय ने न्यायमूर्ति शांतनागौदर को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर की न्यायिक कार्यवाही स्थगित की

उच्चतम न्यायालय ने न्यायमूर्ति शांतनागौदर को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर की न्यायिक कार्यवाही स्थगित की

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल उच्चतम न्यायालय ने अपने सेवारत न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एम एम शांतनागौदर को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार की दिनभर की न्यायिक कार्यवाही स्थगित कर दी।

न्यायमूर्ति शांतनागौदर का 24 अप्रैल की रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 62 वर्ष के थे।

नव नियुक्त प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण ने अपने पहले कार्यकारी दिवस पर शीर्ष अदालत परिसर में न्यायमूर्ति शांतनागौदर के सम्मान में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा की अध्यक्षता की और न्यायालय में आज मुकदमों की सुनवाई करने वाले कई अन्य न्यायाधीश इसमें शामिल हुए।

प्रधान न्यायाधीश ने घोषणा की कि वे दिवंगत आत्मा के सम्मान में दो मिनट का मौन रखेंगे और कहा कि वे न्यायमूर्ति शांतानागौदर के अचानक निधन से बहुत दुख एवं पीड़ा में हैं।

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति यू यू ललित, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति ए रविंद्र भट और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय भी शोक सभा में शामिल हुए।

अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल, सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उच्चतम न्यायालय बार एसोसिशन (एससीबीए) के अध्यक्ष विकास सिंह और अधिवक्ता शिवाजी जाधव ऑनलाइन माध्यम से इस सभा में शामिल हुए।

शोक सभा के अंत में, प्रधान न्यायाधीश रमण ने घोषणा की कि आज दिन भर कोई न्यायिक कार्यवाही नहीं होगी और कहा कि आज के लिए सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई अब मंगलवार को की जाएगी।

न्यायमूर्ति शांतनागौदर को 17 फरवरी, 2017 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया गया था। उनका कार्यकाल पांच मई, 2023 तक था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Supreme Court adjourned the day's judicial proceedings after paying tribute to Justice Shantanagoudar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे