ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बैलगाड़ी पर बना मंच गिरा

By भाषा | Updated: July 10, 2021 20:26 IST2021-07-10T20:26:23+5:302021-07-10T20:26:23+5:30

The stage built on the bullock cart collapsed during the Congress's protest against the hike in fuel prices. | ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बैलगाड़ी पर बना मंच गिरा

ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बैलगाड़ी पर बना मंच गिरा

मुंबई, 10 जुलाई मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में शनिवार को ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण बैलगाड़ी पर बना अस्थायी मंच गिर गया।

घटना के समय मंच पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप भी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे। इस हादसे में जगताप और अन्य नेता बाल-बाल बच गए।

इससे पहले दिन में कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ मुंबई में 29 स्थानों पर प्रदर्शन किया।

इस मौके पर जगताप ने कहा, "ईंधन की कीमतों में वृद्धि केंद्र के गरीब विरोधी रवैए को दर्शाती है। पेट्रोल की कीमत अब 107 रुपये प्रति लीटर है, जबकि घरेलू रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 950 रुपये है। आम आदमी अपने अस्तित्व को लेकर परेशान है। कांग्रेस ने आम आदमी के गुस्से को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The stage built on the bullock cart collapsed during the Congress's protest against the hike in fuel prices.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे