कश्मीर की बहनों ने बर्फ पर कलाकृति बनाकर कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट किया

By भाषा | Updated: January 10, 2021 20:40 IST2021-01-10T20:40:00+5:302021-01-10T20:40:00+5:30

The sisters of Kashmir show gratitude to the Corona warriors by creating artwork on ice. | कश्मीर की बहनों ने बर्फ पर कलाकृति बनाकर कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट किया

कश्मीर की बहनों ने बर्फ पर कलाकृति बनाकर कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट किया

श्रीनगर, 10 जनवरी कश्मीर घाटी में बर्फबारी और कोविड-19 महामारी की वजह से लोग घरों में बंद हैं और ऐसे में घाटी की दो बहनों ने बर्फ पर कलाकृति बनाकर कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट किया है। इन दोनों बहनों में से एक ने कानून और दूसरी ने चिकित्सा की पढ़ाई की है।

शहर के अथवाजन में इन दो बहनों के घर के प्रांगण में लोग बर्फ पर उकेरी गई कलाकृति को देखने के लिए आ रहे हैं। डॉक्टर कुर्तुल आईन जोहरा और आयमान जोहरा ने इसे बनाया है।

बर्फ पर एक महिला डॉक्टर की छवि बनाई गई है, जिसके हाथ में कोविड-19 के टीके से भरा हुआ सिरिंज, आला है और विश्व स्वास्थ्य संगठन का संक्षिप्त नाम 'डब्ल्यूएचओ' लिखा है।

कुर्तुल आईन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ इसके जरिये कोविड-19 के खिलाफ दुनिया भर में लड़ाई लड़ने वालों खास तौर पर कश्मीर में इसके खिलाफ मोर्चे पर डटे रहनेवालों को शुक्रिया कहा गया है। डॉक्टरों, पारा चिकित्सकों, पुलिस, एम्बुलेंस चालकों और मीडिया…सभी ने महामारी के खिलाफ लड़ने में भूमिका अदा की है।’’

इन बहनों ने कहा कि वे अपनी कलाकृति के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दे रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने एक महिला डॉक्टर की कलाकृति तैयार की ताकि इस महामारी के खिलाफ लड़ रही महिलाओं के प्रति आभार प्रकट किया जा सके और महिला सशक्तिकरण को रेखांकित किया जाए।’’

हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि एक डॉक्टर और एक वकील कैसे बर्फ की कलाकृतियां बनाने के काम में जुट गईं तो उन्होंने कहा, ‘‘ कला हमारे खून में है। हम अपने स्कूल के दिनों में आनंद उठाने के लिए कला प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते थे और जीतते थे। शिक्षा पूरी करने के बाद हम अपने इस शौक को मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर पूरा करने लगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The sisters of Kashmir show gratitude to the Corona warriors by creating artwork on ice.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे