‘कोटा फैक्टरी’ का दूसरा सीजन 24 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा

By भाषा | Published: August 30, 2021 03:21 PM2021-08-30T15:21:30+5:302021-08-30T15:21:30+5:30

The second season of 'Kota Factory' will hit Netflix on September 24 | ‘कोटा फैक्टरी’ का दूसरा सीजन 24 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा

‘कोटा फैक्टरी’ का दूसरा सीजन 24 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा

नेटफ्लिक्स ने सोमवार को घोषणा की कि लोकप्रिय शो ‘कोटा फैक्टरी’ के दूसरे सीजन का 24 सितंबर को उसके मंच पर प्रीमियर होगा। आगामी सीजन नवयुवक वैभव की कोटा के जाने माने प्रशिक्षण संस्थान माहेश्वरी पहुंचने की कहानी है और उसमें यह भी दिखाया जाएगा कि वह गुरू के साथ दोस्ती एवं रिश्ते के बीच संतुलन कायम करने एवं आईआईटी में प्रवेश पाने के दबाव से कैसे निपटने का प्रयास करता है। इस शो में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, एहसास चन्ना, रेवती पिल्लै और उर्वी सिंह नजर आयेंगे। निर्देशक राघव सुब्बू ने बताया कि ‘कोटा फैक्टरी’ का दूसरा सीजन कोटा में विद्यार्थियों के सफर एवं रोजमर्रा की जिंदगी में उनके संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमेगा और इसीलिए यह ज्यादा वास्तविक नजर आएगा । सुब्बू ने एक बयान में कहा, ‘‘ सम्मोहक कहानी एवं शानदार प्रदर्शन से दर्शकों में कौतूहल बना रहेगा। मैं नेटफ्लिक्स के विविध दर्शकों के साथ इस बड़ी कहानी को साझा करते हुए वाकई रोमांचित हूं।’’ नेटफ्लिक्स की निदेशक (इंटरननेशल ऑरिजनल्स) तान्या बामी ने कहा कि टीम इस मंच पर शो के नवीनतम सीजन को लाकर रोमांचित है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस शो का पहला सीजन कोचिंग सेंटरों के केंद्र कोटा के विद्यार्थियों के जीवन की तह खोलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The second season of 'Kota Factory' will hit Netflix on September 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे