सत्तारूढ़ सदस्यों ने मंत्री को लेकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई

By भाषा | Updated: March 15, 2021 23:31 IST2021-03-15T23:31:37+5:302021-03-15T23:31:37+5:30

The ruling members strongly objected to the opposition leader Tejashwi's remarks about the minister. | सत्तारूढ़ सदस्यों ने मंत्री को लेकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई

सत्तारूढ़ सदस्यों ने मंत्री को लेकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई

पटना, 15 मार्च बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की एक मंत्री को लेकर की गयी टिप्पणी पर सोमवार को सत्तारूढ़ सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई ।

बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के एक सदस्य द्वारा ''बंद चीनी मिलें कब खुलेंगी'' को लेकर पूछे जाने के दौरान सत्ताधारी सदस्यों द्वारा टोका-टोकी की गयी।

गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार राजद सदस्य के सवाल का जवाब दे रहे थे। तभी तेजस्वी ने पूछा, ‘‘कैसे आप लोगों को मंत्री बना दिया जाता है। जवाब देना आता नहीं।''

राजद नेता के लगातार सवाल उठाए जाने पर सदन अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ध्यानाकर्षण के लिए आवंटित 20 मिनट का समय समाप्त हो गया है।

तेजस्वी के टिप्पणी किए जाने के बाद उनके सदन से बाहर चले जाने पर सभी विपक्षी सदस्यों ने उनका अनुसरण किया और विधानसभा से बाहर चले गए।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी की उक्त टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा, ‘‘प्रतिपक्ष के नेता सदन में गलत परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं। कौन मंत्री बनेंगे यह प्रतिपक्ष के नेता के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। ये परसों से मंत्रियों के बारे में लगातार नाकारात्मक टिप्पणी कर रहे हैं। इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता को सदन के सत्ता पक्ष या विपक्ष के किसी सदस्य का अपमान करने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम 26 सालों से इस सदन के सदस्य रहे हैं और वे (तेजस्वी) भी सरकार में रहे हैं । सवालों के जवाब कैसे आते हैं उन्हें क्या पता नहीं है?’’

नंदकिशोर ने कहा कि यह सदन का अपमान है और उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। सदन किसी सदस्य की इच्छा के अनुसार नहीं चलता। सभी को समान अधिकार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The ruling members strongly objected to the opposition leader Tejashwi's remarks about the minister.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे