केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ, विपक्षी दल ने केंद्रीय बजट की आलोचना की

By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:45 IST2021-02-01T22:45:22+5:302021-02-01T22:45:22+5:30

The ruling LDF, opposition party in Kerala criticized the Union Budget | केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ, विपक्षी दल ने केंद्रीय बजट की आलोचना की

केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ, विपक्षी दल ने केंद्रीय बजट की आलोचना की

तिरुवनंतपुरम, एक फरवरी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केंद्रीय बजट को उद्योगपतियों का ‘‘समर्थक’’ और देश के लोगों के लिए ‘‘निराशाजनक’’ बताया। विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि बजट से देश के लोग ‘ठगा’ हुआ महसूस कर रहे हैं।

विजयन ने कहा कि बजट ने दिखा दिया कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ केंद्र सरकार की बातचीत महज ‘‘दिखावा’’ है और वह इन कानूनों को वापस नहीं लेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘देश में लोगों के सामने चुनौतियां बढ़ गयी है। बजट में केंद्र के रुख को दोहराया गया कि कृषि क्षेत्र को कारोबारी घरानों के लिए खोला जाएगा।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि बीमा क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों को निवेश के लिए खोलने का सरकार का फैसला देश को पूंजीपतियों के हाथों में थमाने जैसा है।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि बजट के बाद आम लोग ‘‘ठगा’’ हुआ महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कोच्चि मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के विकास और कोच्चि फिशिंग हार्बर के विकास के अलावा राज्य के लिए इसमें कुछ भी नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा कि हर किसी ने बजट से कुछ राहत मिलने की उम्मीद की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The ruling LDF, opposition party in Kerala criticized the Union Budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे