भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के पार हुई

By भाषा | Updated: December 31, 2020 16:56 IST2020-12-31T16:56:14+5:302020-12-31T16:56:14+5:30

The recovery rate of Kovid-19 in India crosses 96 percent | भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के पार हुई

भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के पार हुई

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर भारत ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। मरीजों के ठीक होने की दर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 96 प्रतिशत को पार कर गई , जो विश्‍व में किसी भी देश द्वारा प्राप्‍त सबसे अधिक स्वस्थ होने की दर में से एक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

मंत्रालय ने बताया , ‘‘ ठीक हुए कुल मरीजों की संख्‍या 98.6 लाख (98,60,280) को पार कर गई है , जो विश्‍व में सर्वाधिक है। उपचाराधीन मामलों और ठीक हो रहे मरीजों के मामलों में अंतर बढ़ता जा रहा है और यह 96,02,624 हो गया है। ’’

उपचाराधीन मामलों की संख्‍या में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है और वह घटकर 2.57 लाख हो गई है। देश में संक्रमितों के कुल मामले 2,57,656 हैं , जो कुल मामलों का सिर्फ 2.51 प्रतिशत हैं।

मंत्रालय ने कहा , ‘‘ बड़ी संख्‍या में कोविड -19 मरीजों के प्रतिदिन ठीक होने के कारण मृत्‍युदर में भी पर्याप्‍त गिरावट आ रही है और भारत में उपचाराधीन मामलों के दर्ज होने में भी गिरावट आ रही है। ’’

पिछले 24 घंटों में देशभर में 21,822 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 26,139 मरीज ठीक हुए हैं। इससे उपचाराधीन मामलों की संख्‍या में 4,616 की गिरावट आई है।

नए ठीक हुए मरीजों के 77.99 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों / केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

केरल में एक दिन में सर्वाधिक 5,707 मरीज ठीक हुए , वहीं महाराष्‍ट्र में 4,913 और छत्‍तीसगढ़ में 1,588 मरीज ठीक हुए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में से 79.87 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

केरल में सबसे अधिक 6,268 नए मामले आए हैं। इसके बाद महाराष्‍ट्र में 3,537 नए मामले आए हैं।

पिछले 24 घंटों में 299 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा। इनमें से 80.60 प्रतिशत लोगों की मौत 10 राज्‍यों / केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हुई है।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे ज्‍यादा 90 लोगों की मौत हुई हैं। केरल और पश्चिम बंगाल दोनों जगह एक दिन में 28 लोगों की जान गई है।

मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 21,822  नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 हो गई है और एक दिन में संक्रमण से 299 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,738  हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The recovery rate of Kovid-19 in India crosses 96 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे