लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही अब 13 फरवरी तक चलेगी
By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:55 IST2021-02-02T22:55:57+5:302021-02-02T22:55:57+5:30

लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही अब 13 फरवरी तक चलेगी
नयी दिल्ली, दो फरवरी लोकसभा की सोमवार 15 फरवरी की बैठक रद्द कर दी गई है और अब संसद के बजट सत्र के पहले चरण की अंतिम बैठक शनिवार 13 फरवरी को होगी । लोकसभा के पटल कार्यालय के प्रपत्र में यह सूचना दी गई है ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 15 फरवरी तक निर्धारित था ।
राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन की बैठक 13 फरवरी को होने की घोषणा की ।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से चर्चा करके यह तय किया था कि उच्च सदन की बैठक 15 फरवरी की बजाए 13 फरवरी तक चलेगी ।
वहीं, लोकसभा सचिवालय के प्रपत्र में कहा गया है कि 15 फरवरी को बैठक नहीं होने के मद्देनजर इस दिन के लिये निर्धारित प्रश्नों के नोटिस को समाप्त माना जाएगा ।
इसमें कहा गया है कि 13 फरवरी 2021 की सदन की बैठक में प्रश्नकाल नहीं होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।