प्रधानमंत्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

By भाषा | Updated: April 7, 2021 14:06 IST2021-04-07T14:06:36+5:302021-04-07T14:06:36+5:30

The Prime Minister will preside over the meeting of the committee constituted for the 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur. | प्रधानमंत्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

प्रधानमंत्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

नयी दिल्ली, सात अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर के 400वें ‘प्रकाशोत्सव’ को धूमधाम से मनाने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में भाग लेंगे।

बयान के मुताबिक बैठक में इस विशेष अवसर को मानने के लिए साल भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल गुरु तेग बहादुर के जयंती की 400वीं वर्षगांठ को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश भर के कई गणमान्य लोग इस समिति के सदस्य हैं।

यह समिति देश और दुनिया में गुरु तेग बहादुर की शिक्षा और उनके विचारों का प्रचार- प्रसार करने के लिए नीति और योजना बनाएगी और साथ ही इसके लिए कार्यक्रमों का भी अनुमोदन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Prime Minister will preside over the meeting of the committee constituted for the 400th Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे