राष्ट्रपति ने यशस्वी भारत के निर्माण के लिये भगवान राम के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने को कहा

By भाषा | Updated: April 20, 2021 20:07 IST2021-04-20T20:07:45+5:302021-04-20T20:07:45+5:30

The President asked to imbibe the ideals of Lord Rama for the creation of a prosperous India. | राष्ट्रपति ने यशस्वी भारत के निर्माण के लिये भगवान राम के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने को कहा

राष्ट्रपति ने यशस्वी भारत के निर्माण के लिये भगवान राम के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने को कहा

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को रामनवमी की पूर्वसंध्या पर शुभकामनाएं दी और उनसे यशस्वी भारत के निर्माण के लिये भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन एवं कार्यो में आत्मसात करने को कहा ।

रामनवमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कोविंद ने कहा कि भगवान राम का जन्मदिवस देश में रामनवमी के रूप में काफी जोश के साथ मनाया जाता है ।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ न्याय और मानवीय सम्मान के लिये प्रयास करते हुए हम मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के आदर्शो को काफी सहायक पाते हैं । ’’

उन्होंने कहा कि भगवान राम ने हमें सिखाया कि धार्मिक जीवन कैसे जीयें ।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा कि भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन और धर्म, संयम व सच्चाई के बारे में उनकी शिक्षाएं हमें प्रेरित करती है ।

कोविंद ने कहा, ‘‘ इस अवसर पर हम यशस्वी भारत के निर्माण के लिये भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन एवं कार्यो में आत्मसात करने का संकल्प लें । ’’

उन्होंने कहा कि रामनवमी के इस शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The President asked to imbibe the ideals of Lord Rama for the creation of a prosperous India.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे